अल्ट्रासाउंड की जांच केंद्र चला रहे शिवानी नर्सिंग होम द्वारा मरीजो के साथ खिलवाड़ दी गई दो बार गलत जांच रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अम्बेडकरनगर । अल्ट्रासाउंड की जांच केंद्र चला रहे नर्सिंग होम द्वारा दो दो बार गलत जांच रिपोर्ट देने के कारण गलत इलाज होने से मरीज की हालत खराब हो गयी है ,पीड़ित ने इसकी शिकायत सीएमओ से की है ।

अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत याक़ूब पुर निवासी ज्ञानेन्द्र कुमार ने सीएमओ के दिये पत्र में आरोप लगाया है कि उसने शिवानी नर्सिंगहोम में अल्ट्रासाउंड कराया था लेकिन दो बार यहाँ जांच कराने के बाद दोनों ही बार गलत रिपोर्ट दे दी गयी ,जिसकी रिपोर्ट पर इलाज होने से उसकी तबियत खराब हो गयी और लखनऊ इलाज कराया तो कुछ आराम हुआ और पता चला कि रिपोर्ट गलत है ,शिवानी नर्सिंग होम में जांच कर रहे डॉक्टर राजीव उपाध्याय के पास अल्ट्रासाउंड करने की कोई डिग्री नही है और गलत तरीके से मरीजो के साथ खिलवाड़ कर रहा है जिसके विरुद्ध कार्रवाई करने की जरूरत है।

रिपोर्ट -विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकर नगर