राष्ट्रीय कोरोना योद्धा के रूप में संम्मानित होंने के लिए रवाना मो0आरिफ खान।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या। वैश्विक महामारी कोविड 19 के दौरान जनमानस को सहयोग कर अपना सराहनीय योगदान देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा नेशनल यूथ काम्प्लेक्स गदपुरी हरयाणा मे 13सितम्बर2020 को “”राष्ट्रीय कोरोना योद्धा”” सम्मान समारोह आयोजित किया है जिसके लिए पूरे देश से 25 कोरोना योद्धा का चयन किया गया है जिसमे अम्बेडकर नगर के टाण्डा के बी0पी0 स्काउट ग्रुप के स्काउट मास्टर मो0 आरिफ खान का चयन किया गया है यह टाण्डा के गौरव की बात है अवार्ड को प्राप्त करने के लिए आज शाम 3 बजे टाण्डा बस स्टैंड से रवाना किया गया है स्काउट गाइड के जिला अध्यक्ष/जिला विद्यालय निरीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह , टाण्डा उपजिला मजिस्ट्रेट श्री अभिषेक पाठक , तहसीलदार श्री संतोष कुमार ओझा , नायाब तहसीलदार श्री देवानन्द तिवारी, जिला मुख्यायुक्त डॉ0 तारा वर्मा , जिला सचिव श्री शकील अहमद खान, श्री रामचंद्र वर्मा, जिला संगठन कमिश्नर गाइड डॉ प्रियंका तिवारी , मिश्रीलाल आर्यकन्या इ0का0की प्रधानाचार्या डॉ0 प्रशिशा श्रीवास्तव, आदर्श जनता इ0का0 के प्रधनाचार्य श्री रामतीरथ विश्वकर्मा , स्काउट मास्टर पवन चौरसिया, स्काउट बादल विश्वकर्मा, अमजद शकील, हम्माद, कोनल आदि ने हेर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल