पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे की प्रेस वार्ता मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का मामला। अयोध्यावासी श्रीराम एयरपोर्ट के खिलाफ नही ।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या । पहली मांग। आबादी इलाके से दूर बने एयरपोर्ट।दूसरी मांग। यदि सरकार जनौरा धर्मपुर नंदापुर की जमीनों पर बनाती है एयरपोर्ट तो किसानों को मिले समान मुआवजा।जनौरा नंदापुर के बराबर धरमपुर के किसानों को नहीं मिल रहा मुआवजा। समान कार्य के लिए मिलना चाहिए समान मुआवजा। सरकार किसी भी किसान से ना करें भेदभाव।किसानों की जमीन का मौजूदा सर्किल रेट बढ़ाकर छह गुना दिया जाए मुआवजा।अगर भगवान राम के नाम पर बन रहा एयरपोर्ट तो सरकार किसानों को करे खुश। किसानों के चेहरे पर आनी चाहिए मुस्कान।अगर नहीं मांग हुई पूरी तो समाजवादी पार्टी चरणबद्ध तरीके से करेगी आंदोलन- पवन पांडे।

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल।