उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के थाना लालगंज अंतर्गत ग्राम गोविंदपुर व लवली सुरेश कुमार वर्मा के मकान के प्रथम तल पर विद्युत शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई फायर सर्विस लालगंज ट्रेन द्वारा तत्काल घटनास्थल पर बड़ी गाड़ी वा छोटी गाड़ी पहुंची चालक आनंद प्रताप सिंह के द्वारा अग्नि कांड पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आप को बुझाना प्रारंभ किया गया उसके पश्चात प्रभारी अशोक कुमार दुबे के निर्देशानुसार चालक आनंद प्रताप सिंह लीडिंग फायरमैन इसरार अहमद के द्वारा मकान के ऊपर जाकर आग को बुझाना प्रारंभ किया गया तथा साथ ही साथ यह पता लगाया गया कि कोई व्यक्ति अंदर तो नहीं है उस समय घर के कुछ लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे तथा सुरेश कुमार की पत्नी सुशीला देवी उम्र लगभग 46 वर्ष जो कीमती सामान निकालने के चक्कर में आग में फंस गई थी तत्काल चालक आनंद प्रताप सिंह के द्वारा सुशीला देवी को सकुशल बाहर निकाला गया साथ ही साथ घर वालों को भी आग की विक्रांता को देखते हुए घर के अन्य लोग जो सामान निकालने का प्रयास कर रहे थे उनको फायर सर्विस टीम द्वारा बाहर हटाया गया फायर सर्विस लालगंज टीम द्वारा लगभग आधे घंटे कठिन परिश्रम करके आप को पूर्ण रूप से बुझाया गया जिसकी वहां उपस्थित जन समूह द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई
तहसील क्राइम रिपोर्टर आलोक मौर्य लालगंज रायबरेली
You must be logged in to post a comment.