उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने प्रभारी अधिकारी कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को निर्देश दिए की कंट्रोल सेंटर के माध्यम से कोविड में भर्ती रोगियों एवं होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों से नियमित रूप से वार्ता करते हुए उनके स्वास्थ्य के संबंध में फीडबैक प्राप्त करते हुए अपेक्षित कार्यवाही की जाए जो भी समस्याएं प्राप्त हो तो तत्काल उनका निस्तारण संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर कराया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि हाउस टू हाउस सर्वे टीमों द्वारा शासनादेश के क्रम में सर्विलांस की कार्यवाही प्रभावी ढंग से की जाए प्रतिदिन समस्त संदिग्ध लक्षण युक्त व्यक्तियों की शत-प्रतिशत सैंपलिंग कराएं कोई भी लक्षण युक्त समस्त संज्ञानित धनात्मक प्रकरणों के कांट्रैक्ट्स की 24 घंटे के अंदर ट्रेसिंग करवाते हुए समस्त कांट्रैक्ट का सैंपल टेस्ट कराया जाए उन्होंने कहा कि जिन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव हेतु ड्यूटी लगाई गई है वह अपने दायित्वों का निर्वहन करें। पॉजिटिव मरीजों को 24 घंटे के अंदर उनके लक्षणों के अनुसार कोविड हॉस्पिटल,एल वन व एल टू तथा होम आइसोलेशन में भेजते हुए समुचित उपचार किया जाए और आर आर टी टीम द्वारा सभी होम आइसोलेशन में भर्ती रोगियों का निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार नियमित रूप से समुचित उपचार किया जाए। तथा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में गठित निगरानी समितियों से सर्विलांस टीम संपर्क करके होम आइसोलेशन मरीजों को उनका चिकित्सीय परीक्षण कराया जाए तथा उनसे फीडबैक भी लिया जाए। कोविड धनात्मक रोगियों के समुचित उपचार हेतु समस्त संबंधित को निरंतर निर्देश निर्गत किए जाएं उन्होंने कहा कि कोविड-19 में तैनात चिकित्सकों को अपनी-अपनी ड्यूटी के समय भर्ती समस्त रोगियों को कम से कम तीन बार देखने उनके तापमान एवं ऑक्सीजन लेवल मापने का कार्य कराया जाए। कहा कि जनपद स्तर पर गठित समस्त सर्विलांस टीम द्वारा लक्षण युक्त रोगियों की पहचान होने पर तत्काल उनका सैंपल टेस्ट अवश्य कराया जाए एवं कोविड धनात्मक संज्ञानित हो जाने पर उनके स्वास्थ्य की दशा में के अनुरूप उन्हें चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए। कहां कि खोह स्थित एम सी एच विंग में एल वन एवं टू कोविड हॉस्पिटल हेतु निर्धारित मानदंडों के अनुरूप आईसीयू बेड एवं ऑक्सीजन सप्लाई बेडस सहित वर्तमान की स्थिति को देखते हुए उपलब्ध रहें आवश्यक दवाइयों एवं उपकरणों की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित बिन्दुओं के संबंध में निरंतर सतत निगरानी रखते हुए आपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित करें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी कर्वी राम प्रकाश, अपर उपजिलाधिकारी नवदीप शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.