उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय की अध्यक्षता में समस्त निर्माण कार्य से संबंधित कार्य दायी संस्थाओं के साथ मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने क्रिटिकल गैप्स योजना पर संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो कार्य पूर्ण करने की समय सीमा तय की गई है उसी के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाएं जो कार्य पूर्ण हो गए हैं तो उसका उपभोग प्रमाण पत्र दे अर्थ एवं संख्या अधिकारी से कहा कि तकनीकी टीम गठित कर कार्यों की जांच कराई जाए तथा जांच आख्या एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करें । त्वरित आर्थिक विकास पर शहरी मार्गों का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय सीमा के अंदर कार्यों को पूर्ण करा कर आख्या दे तथा गुणवत्ता की जांच भी कराई जाए जिन कार्यों की जांच कमेटी अभी तक सत्यापन करके नहीं दी है तो उनके अध्यक्ष का जवाब तलब किया जाए। जिन कार्यों पर अभी तक वन विभाग से एनओसी नहीं मिली है तत्काल उपलब्ध कराई जाए राजकीय महाविद्यालय पाही के निर्माण में राजकीय निर्माण निगम ने बताया कि दिसंबर माह में मुख्य भवन को पूर्ण कर लिया जाएगा इस पर अर्थ एवं संख्या अधिकारी को जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यदाई संस्था को एक पत्र बनाकर यह लिखा जाए कि आपके द्वारा उक्त धनराशि के सापेक्ष अभी तक कार्य में प्रगति नहीं की गई है। फैसिलिटी सेंटर का भी कार्य अभी तक नहीं किया गया उसमें जवाब तलब किया जाए जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में टीम गठित कर स्वदेश दर्शन के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच कराई जाए अगर कही पर कमी पाई जाए तो इनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही के लिए शासन को पत्र भेजा जाए। पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह को निर्देश दिए के कार्यों को देख कर कार्यों को समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण पूरा कराएं प्रत्येक दशा में 15 अक्टूबर 2020 तक चित्रकूट तीर्थ क्षेत्र के कार्य पूर्ण हो जाए यह सभी संबंधित विभाग सुनिश्चित कर लें अगर कोई भी कार्य शेष रहेगा तो उसके लिए संबंधित कार्यदाई संस्थाएं जिम्मेदार होंगे। राम घाट पर जो पत्थर टूटे हैं उसका स्टीमेट बनाकर सिंचाई विभाग राजकीय निर्माण निगम को उपलब्ध कराएं पर्यटन अधिकारी से कहा कि भजन संध्या स्थल पर नवरात्रि के समय दो घंटे रामायण लाइव रामलीला का मंचन कराया जाए इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मानिकपुर के जो कार्य कराए गए हैं वह मानक विहीन है तथा धनराशि का दुरुपयोग किया गया है इसमें कार्यदाई संस्था सीएनडीएस के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए शासन को पत्र भेजा जाए।अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि जिन सड़कों के निर्माण की धनराशि प्राप्त हो गई है उन्हें तत्काल गुणवत्तापूर्ण कार्य कराएं तथा जो कार्य पूर्ण हो गए हैं तो उनकी ई- फाइल फोटोग्राफ्स के साथ बनाकर उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड विकास निधि में जो कार्य लिए गए हैं उनमें भौतिक प्रगति जीरो है उसमें जितने कार्य हैं उनको समय सीमा के अंदर पूर्ण कराया जाए यह सभी कार्य 30 नवंबर 2020 तक पूर्ण हो जाएं यह सुनिश्चित कर लें बैठक में प्रभागीय वन अधिकारी तथा एसडीओ वन विभाग तथा अधिशासी अभियंता सिंचाई के उपस्थित न होने पर इनसे जवाब तलब करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सालय, घुरेटनपुर, रुकमा खुर्द, राजकीय हाई स्कूल टिकरा, ऐलहा, मडैयन, इटवा , कस्तूरबा गांधी विद्यालय मऊ ,पहाड़ी शूरसेन पेयजल योजना, राजकीय पॉलिटेक्निक मानिकपुर, बरगढ़ विकास भवन, यमुना नदी में पुल निर्माण, बस स्टॉपनिर्माण, थाना भरतकूप का निर्माण, विशिष्ट मंदिर निर्माण, उद्यान के कार्यों तथा 50 लाख से अधिक कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह सहित संबंधित अधिकारी व कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.