पैतृक जमीन पर दबंगों द्वारा किया जा रहा कब्जा।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली महराजगंज रायबरेली। पैतृक जमीन पर दबंगों द्वारा किया जा रहा कब्जा। बताते चलें रमेश कुमार पुत्र स्व: रामदास निवासी पुरे टीका मजरे कचौदा नानकारी तहसील सदर रायबरेली ने विपक्षी बाबू लाल यादव निवासी पूरे टीका मजरे कचौदा के ऊपर आरोप लगाया है प्रार्थी रमेश कुमार की पैतृक जमीन पर दबंगों द्वारा दबंगई से कब्जा किया जा रहा है जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है गांव के ही बाबूलाल आए दिन जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करते रहते हैं विरोध करने पर लड़ाई झगड़ा करने लगते हैं जिससे त्रस्त होकर प्रार्थी ने श्रीमान अपर सिविल जज कोर्ट नंबर 20 रायबरेली न्यायालय में आयोजित किया है जो विचाराधीन है। वही विपक्षी बाबूलाल यादव द्वारा न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए जबरन भूमि पर निर्माण कार्य कराने लगे जिस पर प्रार्थी व प्रार्थी के परिजनों द्वारा विरोध किए जाने पर विपक्षी उग्र हो गए और गंदी गंदी गालियां देते हुए कहा यहां से भाग जाओ इस जमीन को भूल जाओ। प्रार्थी रमेश कुमार अपनी पैतृक जमीन के लिए अधिकारियों से लेकर न्यायालय तक न्याय की लगा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट राजेश कुमार मौर्य रायबरेली