अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना राजापुर का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- प्रकाश स्वरूप पाण्डेय अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा थाना राजापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा कोविड-19 हेल्प डेस्क में आगंतुक रजिस्टर को चेक कर नियुक्त महिला आरक्षी को थाना परिसर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का तापमान नापने एवं नाम पता नोट करने हेतु निर्देश दिये । थाना कार्यालय में रजिस्टर नं-04, शस्त्र रजिस्टर एवं अन्य रजिस्टरों का अवलोकन कर अद्यावधिक रखने हेतु निर्देश दिये । महोदय द्वारा बैरक,आवासीय भवन, भोजनालय, थाना परिसर का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर को साफ-सफाई हेतु निर्देश दिये ।

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट