सूरत गए युवक की पेट में चाकू गोदकर हत्या परिजनों सहित गांव वासियों में डर का माहौल।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या।
रौनाही थाना क्षेत्र के देवराकोट निवासी आशीष पुत्र स्व. रामसागर धोबी उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी ग्राम देवराकोट अपने भाइयों के साथ सूरत में रहता था।
आशीष एम्ब्रॉयडरी के एक कारखाने में काम करता था । लॉक डाउन के दौरान युवक अपने गाँव चला आया था जो बीते 22 जून को रोजी रोटी कमाने के लिए दोबारा सूरत गया था। वहाँ पर वह रात की शिफ्ट में खटोदरा स्थित रवितेजनगर सोसाइटी के कारखाना नम्बर 23 में अपने साथी रोहित पांडेय के साथ काम करता था।
परिजनों ने बताया कि गुरुवार/ शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे
युवक गुटखा खाने बाहर निकला था तभी दो लोगों से उसकी किसी बात को लेकर बहँस होने लगी। जैसे ही युवक अपने फैक्ट्री की ओर वापस लौटने लगा दोनों युवकों ने उसपर चाकू से हमला कर दिया। जब आस पास के लोगों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने साथी रोहित को बताया जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गयी।
परिजनों से मिली सूचना के अनुसार मौत की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने छान बीन शुरू की तो वारदात से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज मिलने से हत्या करने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल ।