सामूहिक दुष्कर्म से हुई मौत के विरोध में सपाइयों ने आक्रोशित होकर कस्बा में कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)महराजगंज रायबरेली। सामूहिक दुष्कर्म से हुई मौत पर आक्रोशित सपाइयों ने कस्बा में कैंडिल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दिया। बताते चलें हाथरस जिले में युवती के साथ बड़ी बेरहमी से

सामूहिक दुष्कर्म किया गया जिसमें युवती की मौत हो गई और पूरे प्रदेश में इसको लेकर आक्रोश व्याप्त हो गया। वहीं समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महाराज व ब्लाक प्रमुख विक्रांत अकेला की अगुवाई में कस्बा में कैंडिल मार्च निकाला गया एवं श्रद्धांजलि दी गई 2 मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। सपा नेता सुधीर साहू ने कहा भाजपा सरकार अपराध रोकने में नाकाम साबित हो रही है लगातार बलात्कार, हत्या जैसे जघन्य अपराध प्रदेश में हो रहे हैं जिससे आम जनमानस काफी डरा सहमा है सरकार को चाहिए सख्त से सख्त कार्यवाही कर अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब देने का कार्य करे। इस मौके पर सपा नेता अभिषेक यादव, धीरज यादव, इमरानुल हक कुरेशी सहित दर्जनो सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट जिला कार्यालय प्रभारी सर्वेश कुमार मौर्य रायबरेली