रायबरेली – स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर लगा रहे पलीता ग्राम प्रधान ,सेक्रेट्री

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) महराजगंज रायबरेली ।। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में चलाए गए स्वच्छ भारत मिशन योजना को ठेंगा दिखा रहे हैं ।महराजगंज विकासखंड में बैठे अधिकारी जिसके चलते क्षेत्र के पोखरनी गांव में शौचालय निर्माण में जमकर धांधली हुई कहीं पर शौचालय की एक क़िस्त दे दी गई है तो दूसरी किस्त सालों बीत जाने के बाद भी लाभार्थियों के खाते में नहीं पहुंची लाभार्थियों ने बताया कि इसीलिए शौचालय निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है । गांव में कुछ ऐसे भी व्यक्ति हैं जिनको शौचालय की बहुत बड़ी आवश्यकता है, उन्होंने बताया कि हमने कई बार पंचायत सेक्रेट्री प्रधान और उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की लेकिन आज तक उन्हें शौचालय नहीं मिला, गांव की महिलाओं ने बताया कि हमें शौचालय की बहुत बड़ी समस्या है लेकिन क्या करें मजबूरी है कोई सुनता ही नहीं तो हम लोगों को खुले में शौच जाना पड़ता है जो हम लोगों को भी अच्छा नहीं लगता है साथ ही गांव में जो शौचालय बना दिए गए हैं वह शो पीस बनकर रह गए हैं कुछ शौचालय तो खंडहर में तब्दील हो गए हैं और कुछ ऐसे हैं जिनका प्रयोग ग्रामीण करते ही नहीं पंचायत सेक्रेटरी और प्रधान की खाऊ कमाऊ नीति के चलते गांव में गंदगी का अंबार व्याप्त है और स्वच्छ भारत मिशन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं बताते चलें कि महराजगंज विकासखंड क्षेत्र के पोखरनी भगन का पुरवा कीर्ति का पुरवा छिटनी का पुरवा आदि गांवो में विकास खंड महराजगंज में बैठे खंड विकास अधिकारी एडीओ पंचायत पंचायत सेक्रेट्री के चलते गांव में विकास की समस्त योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है जिसके चलते संपूर्ण गांव में गंदगी का अंबार व्याप्त है और ग्रामीणों द्वारा कई बार इसकी शिकायत विकासखंड में बैठे अधिकारियों से की गई लेकिन फिर भी विकासखंड में बैठे अधिकारियों ने शिकायती पत्र लेकर ठंडे बस्ते में डाल दिया जिसके चलते संपूर्ण गांव में गंदगी का अंबार व्याप्त है गांव में सुबह देखो तो महिलाएं मजबूरी में खड़ंजे के ऊपर सड़कों पर शौच जाने को मजबूर है वही गांव के रहने वाले रामभवन ने बताया हमारे परिवार के लिए शौचालय की बहुत बड़ी आवश्यकता है लेकिन पंचायत सेक्रेट्री और प्रधान से कई बार हमने कहा उन्होंने आश्वासन के अलावा आज तक हमें शौचालय उपलब्ध नहीं करवाया गांव में स्वच्छ भारत मिशन की हकीकत देखने पहुंचे संवाददाता को ग्रामीणों ने अपना दुखड़ा बताया और कहा कि गांव में सभी के पास शौचालय न होने की वजह से लोग खुले में शौच जाने को मजबूर है इससे हमारे गांव में काफी बीमारियां फैल रही है और बाहर से आने जाने वाले व्यक्ति हमारे गांव को ओछी नजर से देखते हैं गांव में गंदगी का अंबार व्याप्त है जिसके चलते शुरुआती ठंड में ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है तथा गंदगी व मच्छरों के चलते संक्रामक बीमारी व डेंगू व मलेरिया जैसे बुखार की संभावना बढ़ रही है यदि जल्द ही विकासखंड के अधिकारियों द्वारा संपूर्ण गांव की नालियों की साफ सफाई और समस्त ग्रामीणों को शौचालय नहीं दिया गया तो हम सभी जिला अधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विकासखंड में बैठे अधिकारियों की होगी वही मामले में खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार पटेल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला प्रकाश में आया है जल्द ही जांच कराकर जरूरतमंदों को शौचालय और गांव की साफ सफाई की उचित व्यवस्था कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली