पछाड़ सरपंच ने बांटे सरसों के 86 किट

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत पछाड़ में राज्य सरकार के आदेशानुसार राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही हे।रबी की फसल के लिए सरसों के किट वितरण योजना ग्राम पंचायत पछाड़ द्वारा किए गए कुल 86 लाभार्थियों को सरसों के किट वितरण किए गए जिसमें सामान्य को 59 एसटी 11 एससी 16 सहित 86 सरसों के किटों का वितरण ग्राम पंचायत पछाड़ के सरपंच सरिता शर्मा एवं कांग्रेस कमेटी के बारां जिला सचिव एवं सरपंच प्रतिनिधि मुलचंद शर्मा गुलखैड़ी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि पर्यवेक्षक नरेंद्र कुमार मीणा कार्यक्रम में पुजा रानी ग्रामपंचायत सहायक ग्राम पंचायत सहायक वार्ड पंच धनराज भील वार्ड पंच वर्षा चक्रधारी मैघराज भील चंपालाल मेहता चैतना योगी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद