बिजली के करंट से हुई किसान की मृत्यु पर ब्लॉक कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सरकारी मदद की मांग की

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबडौद बिजली के करंट से हुई किसान की मृत्यु पर ब्लॉक कांग्रेस छीपाबडौद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सरकारी मदद देने की मांग की।ब्लॉक मीडिया प्रभारी अनीस खान ने बताया कि ग्राम कांकड़दा पंचायत अजनावर जीएसएस में बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से किसान कमलसिंह पुत्र जगनाथ मीणा की करंट लगने से मृत्यु हो गई जिसके परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद मीणा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल टाटू, गिर्राज मांगीलाल गुर्जर, श्याम सुंदर सुमन, नरेंद्र गुर्जर, तुलाराम मीणा हजारी लाल मुंशी आदि सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने मृतक के परिजनों को सरकारी मदद की मांग की है।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद