सीडीओ ने 130 पंचायत सचिवों का रोका वेतन

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या।

अयोध्या- 130 पंचायत सचिवों का अक्टूबर माह का वेतन अग्रिम आदेश तक मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने रोक दिया।
*ये वेतन सीडीओ ने मनरेगा, पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालयों के निर्माण में पंचायत सचिवों के स्तर से बरती जा रही ढिलाई के चलते रोका है। 23 अक्टूबर तक निर्माण पूरा कराने की मोहलत सीडीओ ने पंचायत सचिवों को दी है। गरीब कल्याण योजना में 741 सामुदायिक शौचालयों के सापेक्ष 469 का निर्माण छत स्तर तक पूर्ण कर लिया गया है। 284 ग्राम पंचायतों में अभी नींव तक ही कार्य हुआ।*
*निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए सीडीओ ने ब्लॉक मयाबाजार की ग्राम पंचायत रकौरा, बरईपारा, ब्लॉक परिसर, बैहारी, हरदी, वीरशाहपुर, काजीपुर गाडर का निरीक्षण किया। ब्लॉक मुख्यालय के निरीक्षण में अभिलेखों को भी देखा। निरीक्षण में बीडीओ सुभाषचंद्र वर्मा, डीपीओ विकास सिंह, डीसी दीपक सेन, एडीओ पंचायत, मनोज कुमार, ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव मौजूद रहे। सीडीओ ने ग्राम प्रधान व पंचायत सचिवों से निर्माण कार्य में तेजी लाने को निर्देशित किया।*

रिपोर्ट-पवन कुमार चौरसिया

ब्यूरो अयोध्या मंडल।