प्रमोद के बिहार विधानसभा चुनाव मे स्टार प्रचारक बनने पर मगन कार्यकर्ता

उत्तर प्रदेश( दैनिक जन्मभूमि)प्रतापगढ़। कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य व यूपी आउटरीच कमेटी के प्रभारी प्रमोद तिवारी को पार्टी हाईकमान द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव मे पार्टी का स्टार प्रचारक घोषित किये जाने को लेकर यहां कार्यकर्ता व समर्थक रोमांचित हो उठे। शनिवार को जैसे ही कार्यकर्ताओ को प्रमोद तिवारी को स्टार प्रचारक बनाए जाने की जानकारी मिली, कार्यकर्ता बल्ले बल्ले हो उठे। सोशल डिस्टेसिंग के मानक के तहत क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के कैम्प कार्यालय पर बैठक कर कार्यकर्ताओं ने प्रमोद तिवारी पर एक बड़ा और भरोसा जताए जाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार जैसे देश के अहम राज्य मे होने वाले चुनाव मे प्रमोद तिवारी को स्टार प्रचारक बनाकर कांग्रेस नेतृत्व ने प्रतापगढ़ तथा प्रदेश भर के कार्यकर्ताओ का मान बढाया है। वही कार्यकर्ताओ की सोनिया-राहुल व प्रियंका ने हौसला आफजाई भी की है।

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश