18 वर्षीय युवक की पेड़ पर फांसी लगाकर शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

अम्बेडकर नगर, 13 अक्टूबर। थानाक्षेत्र आलापुर अंतर्गत न्योरी बाजार मे नहर के पास निर्जन स्थान पर एक 18 वर्षीय युवक की पेड़ पर फांसी लगाकर शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मालूम हो पेड़ से लटकते शव की सूचना आग की तरह फैल गयी मौके पर पुलिस पहुँचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और घटना की छानबीन शुरू कर दिया है वही मृतक की पहचान भी हो गयी है जिससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अमड़ी कुटिया निवासी हरिकेश पुत्र शंकर18 वर्ष न्यौरी बाजार मे चाय पानी की दूकान करता था।बीते वृहस्पतिवार की रात वह अचानक गायब होगया थाऔर आज उसका शव पेड़ पर फन्दे से लटकता हुआ पाया गया मृतक का जहां शव पाया गया सूनसान स्थान है और वहां लोगों का आना जाना नहीं होता है।परिजन आसपास के इलाके मे उसे ढूंढ रहै थे लेकिन उसका पता नही चल रहा था शव के देखने से लग रहा था कि उस की मौत कई दिन पूर्व हुई है।मृतक के पिता की कुछ महीने पूर्व बीमारी के कारण मौत होगयी थी।घटना की सूचना मिलते ही आलापुर पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही मे जुट गयी है घटना हत्या है या आत्महत्या यह तो पुलिस जाँच के बाद ही पता चलेगा फिलहाल घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है ।

रिपोर्ट- विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकरनगर