डीएम व एसपी ने अमावस्या मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने मलमास माह की अमावस्या को देखते हुए रामघाट व बेड़ी पुलिया परिक्रमा पथ आदि मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने परिक्रमा पथ के निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र मोहन मिश्र तथा ग्राम प्रधान खोही प्रतिनिधि अरुण कुमार त्रिपाठी को निर्देश दिए कि परिक्रमा मार्ग की अच्छी तरह से साफ सफाई कराएं तथा प्रतिदिन तीन बार धुलाई पुछाई अवश्य कराई जाए कहीं पर कूड़ा कचरा नहीं मिलना चाहिए। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने दुकानदारों से मास्क लगाने की अपील की तथा नगर पालिका परिषद को निर्देश दिए कि जो बिना मास्क के पाए जाए उनका अधिक से अधिक चालान कराया जाए। कोई भी दुकानदार है परिक्रमा पथ पर व राम घाट पथ पर अपनी दुकान नहीं लगाएगा यह सुनिश्चित कर लें। अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए की मां मंदाकिनी गंगा की साफ-सफाई तथा बैरिकेडिंग, गोताखोर नाव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। राम घाट पर रखे गए वस्त्र चेंजिंग रूम की क्वालिटी ठीक न होने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए की क्वालिटी में सुधार की जाए तथा और ऊंचा बनवाया जाए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को यह भी निर्देश दिए की बेड़ी पुलिया से लेकर पूरे मेला क्षेत्र की साफ-सफाई अच्छी तरह से कराई जाए।
उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए कि निर्मोही अखाड़ा के पास सामुदायिक शौचालय के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कराकर निर्माण कराया जाए तथा चौराहा बनाया जाए।उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को यह भी निर्देश दिए कि साफ सफाई व्यवस्था पूरे मेला क्षेत्र पर बनी रहे कहीं पर समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा विद्युत, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित रहे इसका भी संबंधित अधिकारी ध्यान दें।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने तैनाती स्थल में तैनात रहकर पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए सभी व्यवस्थाएं पूरे मेला क्षेत्र में सुनिश्चित कराएं कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडेय, उप जिलाधिकारी कर्वी राम प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार पांडेय, अधिशासी अभियंता सिंचाई आशुतोष कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद करबी नरेंद्र मोहन मिश्र, ट्राफिक उप निरीक्षक योगेश कुमार यादव, चौकी प्रभारी सीतापुर रामवीर सिंह, ग्राम प्रधान खोही प्रतिनिधि अरुण कुमार त्रिपाठी, सचिव राम शरण राही सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रक6