उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर थानागद्दी पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया । यहां थानागद्दी थाने में एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ जिसमें साफ साफ देखा जा रहा है कि चौकी इंचार्ज त्रिवेणी सिंह लाठी के द्वारा बेरहमी से युवक को पीट रहे है । इसमें तीन पुलिसकर्मी युवक को पिलर से लगा के पकड़े हुए है। सईद शेख पुत्र इस्माईल शेक थानागद्दी बाज़ार का रहने वाला है युवक मनुहार करता रहा, लेकिन चौकी इंचार्ज त्रिवेणी सिंह पिटाई करते रहे।
You must be logged in to post a comment.