आजम खान के जोहर ट्रस्ट पर ₹100 का हर्जाना

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) रामपुर के आजम खां के जौहर ट्रस्ट पर 100 रुपये का हर्जाना, मुकदमें की सुनवाई में और समय मांगने पर जुर्माना, कोर्ट ने 100 रुपए हर्जाना लेकर अगली तारीख दी, अब 9 नवंबर को होगी 400 एकड़ जमीन की सुनवाई।

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य रामपुर उत्तर प्रदेश