यातायात प्रभारी ने यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनों का किया चालान-

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- यातायात माह* के परिपेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में आज दिनाँक 05.11.2020 को यातायात निरीक्षक घनश्याम पाण्डेय एवं यातायात उ0नि0 योगेश कुमार यादव द्वारा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु ट्राफिक चौराहा कर्वी, मण्डी गेट, मंदाकिनी पुल एं बेड़ी पुलिया में वाहनों की चेकिंग की गयी । चेकिंग के दौरान तीन सवारी, बिना मास्क, बिना हेलमेट. ओवर स्पीड एवं बिना सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 74 वाहनों से 77000 रुपये पेंडिंग ई-चालान किया गया तथा बिना मास्क घूम रहे 20 व्यक्तियों से 2800 रूपये जुर्माना वसूला गया । इस दौरान वाहन चालकों को पम्पलेट्स के माध्यम से यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया तथा वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट