अभय जन सेवा केंद्र में फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) तहसील लालगंज के ब्लॉक खीरो केक कस्बे मैं अभय जन सेवा केंद्र भुतहा वालों से पता चला है कि यहां पर फर्जी प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं जिसकी अच्छी खासी कीमत वसूली जाती है ऐसा ही मामला एक महिला श्रीमती माही अपनी छंगा लाल का निवास माल पत्र फर्जी पाया गया है अब देखना यह है कि यह मामला सोशल मीडिया में आने से तहसील लालगंज के उप जिलाधिकारी श्रीजीत लाल सैनी जी आगे की क्या कार्यवाही करते हैं या फिर ऐसे ही सब फर्जी चलता रहेगा

रिपोर्ट चंदन सोनी खीरो लालगंज रायबरेली