अटल सेना राष्ट्रवादी के तेजतर्रार सिपाही राजीव शंकर मिश्रा हम लोगों के बीच नहीं रहे

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के तेजतर्रार अटल सेना राष्ट्रवादी संगठन के प्रदेश स्त्री सिपाही श्री राजीव शंकर मिश्रा जी अब हमारे बीच नहीं रहे गुप्त सूत्रों से पता चला है कि श्री मिश्रा जी अपने कुछ साथियों के साथ नाइट में पार्टी कर रहे थे तभी एक साथी ने हंसी मजाक करते हुए धक्का दे दिया जिससे वह गिर गए और सिर पर चोट आ गई उसके बावजूद भी पार्टी चलती रही और जब पार्टी खत्म हुई तो वह अपने घर को चले गए घर पर जाकर रात के समय उनका देहांत हो गया यह देखकर परिवारी जनों में हड़कंप मच गया बीवी बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है घर वालों ने साथियों के ऊपर आरोप सीधा आरोप लगाया है जिसमें से एक साथी पुलिस हिरासत में है शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर कोतवाली रायबरेली पुलिस भेज दिया है और पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम आज आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी हमारे अटल सेना राष्ट्रवादी संगठन और राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि परिवार की तरफ से श्री राजीव शंकर मिश्रा जी की आत्मा को भगवान शांति प्रदान करें परिवार वालों को साहब दें ऐसी दुखद स्थिति में हमारा अटल सेना राष्ट्रवादी परिवार रायबरेली से पूरी तरह से टूट चुका है क्योंकि श्री मिश्रा जी पैसे से एडवोकेट भी थी और आज जो अटल सेना राष्ट्रवादी संगठन पूरे भारत में चल रहा है उसके बहुत ही अहम हिस्सा थे हम सभी लोग 5 मिनट का मौन धारण कर श्री मिश्रा जी की आत्मा के लिए शांति शांति शांति ओम शांति

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट राष्ट्रीय अटल सेना संगठन से प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश कुमार मौर्य रायबरेली उत्तर प्रदेश