अयोध्या में फर्जी दरोगा गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या

ब्रेकिंग

अयोध्या में फर्जी दरोगा गिरफ्तार ।फर्जी दरोगा के पास से एक अदद वर्दी,फ्लैप बाजू कलर मोनोग्राम,सीटी डोरी, बेल्ट,कैप व एक फर्जी परिचय पत्र भी बरामद। थाना मवई की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार। गिरफ्तार फर्जी दरोगा संदीप सिंह थाना कुमारगंज के माँझगांव का है रहने वाला। लोगों से करता था वसूली।

रिपोर्ट-पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल