भू माफियाओं से दिलाएंगे निजात बाबा विनोबा प्रणीत भूदान संस्था

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर।आज बाबा विनोबा भावे प्रणीत भूदान यज्ञ आंदोलन में भूमिहीन जनों के लिए दान में देश भर से प्राप्त 46 लाख एकड़ जमीनों का शासन की बेपरवाही और कर्तव्यहीनता के कारण व इसके अंतर्गत जनपद जौनपुर में भूदान की लगभग 20000 बीघे जमीनों को मुक्त कराने व उपयुक्त वितरण और विनियोजन नहीँ हो पाने के कारण, जिसके परिणाम स्वरूप आधी से ज्यादा जमीनें दबंगो, कृतघ्न वारिसों आदि के कब्जे में हैं, इन विन्दुओं को लेकर चाणक्य प्रॉपर्टीज, प्रसाद होटल कैंपस, जौनपुर में एक प्रेस वार्ता हुआ।प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर इन जमीनों को मुक्त कराने और उनके उचित विनियोजन के लिए प्रतिबद्ध भूदान विनियोजन आंदोलन व्यापक जनहित में जनता की जागरूकता और शासन को चेताने के आशय से भूदान विनियोजन आंदोलन के पदाधिकारियों के साथ पत्रकारों से बात करते हुए आंदोलन की अध्यक्ष श्रीमती शिमला श्री जी तथा जौनपुर के सचेतक श्री ठाकुर प्रसाद राय जी ने कहा कि भूमि दान विनियोजन आंदोलन के तत्वावधान में भूदान विनियोजन आंदोलन ने यह सुनिश्चित किया है कि पूरे देश भर के भूदान यज्ञ की जमीनों का उचित ढंग से विनियोजन शीघ्रता पूर्वक सुनिश्चित किया जाए। इस क्रम में राष्ट्रव्यापी स्तर पर संबंधित जिला कलेक्टर से एक पत्र के माध्यम से अनुरोध किया जा रहा है कि अगले 3 माह के अंदर अपने अपने जिले के भूमि दान यज्ञ की जमीनों का नियमानुसार भूमिहीनों में वितरण सुनिश्चित करें और जो जमीन आज की तारीख में दबंगों कृतज्ञ वारिसों और सरकारों के कब्जे में हैं व सरकारों के अवैध कब्जे में हैं, उन को मुक्त कराया जाए, अन्यथा इस अवस्था में भूदान विनियोजन आंदोलन के माध्यम से एक निर्णायक आंदोलन किया जाएगा।
बता दें कि बाबा विनोबा भावे ने 13 वर्षों की कठिन और समर्पित देशव्यापी यात्रा करके 4600000 एकड़ जमीन इस देश के भूमिहीनों के लिए प्राप्त किया। मोटे तौर पर इन जमीनों का विनियोजन अभी तक पूरा नहीं हुआ है। भूदान की जमीनों के विषय में देश की तमाम प्रदेशों में अधिनियम बनाए गए। भूदान उत्तर प्रदेश में भूदान यज्ञ अधिनियम 1952 बनाया गया, जिसमें यह व्यवस्था दी गई की भूदान की सभी जमीन विनियोजन के आशय से जिला कलेक्टर के अधीन होंगी और ऐसा करने के क्रम में जिला कलेक्टर यह सुनिश्चित करेगा कि भूदान की जमीनों का वितरण भूमिहीनों में नियमानुसार किया जाए। यदि जिला कलेक्टर को स्वत संज्ञान से अथवा किसी शिकायत पर भूदान की जमीनों के गलत वितरण या अवैध कब्जे की शिकायत मिलती है तो वह उस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वितरण को नियोजित करेगा या अवैध कब्जे को हटाएगा। भूदान यज्ञ में पूरे देश से करीब 4600000 एकड़ जमीन प्राप्त हुई, उनमें से आज भी लगभग 50 दबंगों और कृष्ण के कब्जे में हैं, जिन्हें मुक्त नहीं कराया जा सका। बाकी बची जमीनों में जो विनियोजन हुआ है, वितरण हुआ है, उनमें लगभग आधे गलत तौर से भी वितरित हैं। जिन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। ध्यान देने योग्य विषय है बाबा विनोबा भावे का यह भूदान यज्ञ देश में समरसता और आर्थिक समानता की अहिंसक कोशिशों का एक प्राकृतिक आंदोलन था।
इस कार्यक्रम में भूदान विनयोजन आंदोलन की अध्यक्षा श्रीमती शिमला श्री, दिनेश सिंह पटेल, सचेतक ठाकुर प्रसाद राय, अंजनी कुमार मिश्रा, सर्वेश यादव, अरविंद त्रिपाठी व इमरान खान पामेला, डॉक्टर दिवाकर आदि लोग मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला