किसान नेता सोमवीर यादव ने कहा सरकार पुलिस के बल पर किसानों के आंदोलन को कुचलना चाहती है

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)आगरा के किसान नेताओं ने इनर रिंग रोड रहन कला टोल प्लाजा पर पहुंच कर टोल बेरियर हटाकर टोल फ्री कर दिया औऱ टोल प्लाजा पर ही धरने पर बैठ गए।


टोल प्लाजा पर प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल को लगा दिया।लेकिन किसान नही माने औऱ टोल प्लाजा पर पहुंच कर नारे बाजी करते हुए हंगामा करने लगें। किसान नेताओं के पीछे भीड़ आती देख एस पी सिटी रोहन बोत्रे क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर एसडीएम एत्मादपुर अर्चना सिंह एवँ इंस्पेक्टर एत्मादपुर ने किसानों के हंगामे को देखते ही पुलिस ने किसान नेता श्यामसिंह चाहर एवँ किसान सोमबीर यादव, मुकेश पाठक लाखन सिंह त्यागी,रामबाबू वर्मा,अवनीश यादव,चरनसिंह को अपनी हिरासत में ले लिया। औऱ पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई।
किसान नेता श्यामसिंह चाहर ने कहा है* कि जब तक तीनों कृषि विधेयकों को सरकार वापस नहीं लेती तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। किसान नेता सोमबीर यादव ने कहा है* कि सरकार पुलिस के बल पर किसानों के आंदोलन को कुचलना चाहती है। सरकार किसानों के साथ जितना अत्याचार करेगी किसान औऱ ज्यादा आंदोलित होगा। अभी किसान गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहे हैं।अगर सरकार ने जल्द तीनों कृषि बिलों को वापिस नहीं लिया तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।सरकार की तानाशाही अब नहीं चलेगी।

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य आगरा उत्तर प्रदेश भारत