रोजगार मेले का आयोजन 22 दिसंबर जिला सेवायोजन कार्यालय में आयोजित किया गया है

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर.।जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर जिला सेवायोजन कार्यालय में 22 दिसंबर 2020 को प्रातः 10:00 बजे से रोजगार मेला का आयोजन किया गया है रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की 06 कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं , जो 250 पदों पर भर्ती करेंगे जिसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल एवं आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को अपने साथ शैक्षिक योग्यता के अभिलेख ,आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ लाने के साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा । उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं को इसमें सम्मिलित होने का आवाहन किया है।

उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला