*गौरीगंज एसडीओ की कार पेड़ से टकराई बाल बाल बचे*

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)* अमेठी जिले के मुख्यालय गौरीगंज में तैनात शिवाकांत शुक्ला सहायक अभियंता सिंचाई विभाग नलकूप खण्ड (एसडीओ) आज गौरीगंज से अपने घर वाराणसी किसी काम से जा रहे थे।अचानक रास्ते में मिश्रौली के पास उनकी कार एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई।जिसमें कार सवार सभी लोगों को मामूली चोटें आई हैं।सभी लोग बाल बाल बच गए।।

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य अमेठी उत्तर प्रदेश भारत