द्वितीय के जिला पंचायत सदस्य विकासशील कर्मठ मेहनती जनता के बीच रहकर निशुल्क सेवा करने वाले गयासुद्दीन को क्षेत्रीय जनता के द्वारा विधानसभा सरेनी से निर्दलीय विधायक चुनने का ऐलान

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के तहसील लालगंज के द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य होने से उस क्षेत्र की जनता में काफी खुशी दिखाई देती है जब हमारे चीफ ब्यूरो सर्वेश कुमार मौर्य क्षेत्रीय जनता से जिला पंचायत सदस्य द्वितीय श्री गयासुद्दीन के बारे में जानकारी लिया तो तब वहां की जनता ने सर्वप्रथम यही नारा दिया कि ना जात पर ना पात पर हमेशा हमेशा के लिए मुहर लगेगी हमारे बड़े भाई श्री गयासुद्दीन जिला पंचायत पर और हम लोगों ने यह भी तय किया है कि आने वाले समय में जिला पंचायत सदस्य श्री गयासुद्दीन को विधानसभा सरेनी से निर्दलीय विधायक बना कर लखनऊ भेजने का काम करूंगा और हम सभी लोग अपने बड़े भाई जिला पंचायत सदस्य श्री गयासुद्दीन द्वितीय से यह अपील है कि जिला पंचायत सदस्य के साथ साथ आने वाले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय विधायक पद पर उतारना चाहता हूं क्योंकि हम लोगों के बीच में रहकर क्षेत्र में विकास की झड़ी लगाई है और लगाते चले जा रहे हैं किसी के साथ कोई भी भेदभाव नहीं करते हर किसी के साथ हर समस्या में खड़े हो जाते हैं तन मन धन से हम लोगों की मदद करते हैं ऐसा ही समाजसेवी नेता हमारे समाज को चाहिए


रिपोर्ट चीफ ब्यूरो सर्वेश कुमार मौर्य  की खास रिपोर्ट रायबरेली उत्तर प्रदेश भारत👇