जिलाधिकारी से शीतलहर अवकाश की मांग-अंबेडकर नगर।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर।

ठंडे मौसम के तनाव को देखते हुए जहां मौसम विभाग ने प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है!
वही शीतलहर से बचने के तमाम दिशा निर्देश के साथ,
*देश के महान चुनाव लड़ाकू लोगों और एन.जी.ओ. संचालित करने वाले दानवीरों के द्वारा*:
गरीब बेसहारा लाचार लोगों को कंबल वितरण कर,
यश कीर्ति और मतदान प्राप्त करने का इंतजाम किया जा रहा है।
शासन प्रशासन द्वारा जगह-जगह अलाव की जैसी तैसी व्यवस्था प्रदान कर रखी है।
*धुंध कुहासा और ठंड के बीच खुले हुए स्कूल*:
विद्यार्थियों के सेहत को प्रभावित कर रहे हैं ।
अकबरपुर तहसील के ताराखुर्द में एक कक्षा 9 की बच्ची का,
*शीतलहर के चलते अचानक मृत्यु हो गई*!
वहीं उस्मानपुर गांव में ,
एक नौनिहाल नवजात ने भी….
शीत के प्रकोप से दम तोड़ दिया।
इन दशाओं को देखते हुए जिला प्रशासन से ,
*जागरूक अभिभावकों ने मांग किया है*:
कि विद्यालयों में अबिलंब शीतलहर अवकाश की घोषणा करनी चाहिए।

 

अरविंद कुमार
तहसील प्रभारी ( दैनिक कर्मभूमि) टांडा अम्बेडकर नगर