थाना मानिकपुर पुलिस ने पांच अभियुक्तों को क्रूरतापूर्वक पशुओं को लादकर ले जाते हुये किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में सुभाषचन्द्र चौरसिया प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर के मार्गदर्शन में वरि0उ0नि0 दिनेश कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा मारकुण्डी तिराहा से पिकअप नं0 यूपी0 96 टी 2412 व पिकअप नं0 यूपी0 96 टी 3683 में 04 भैंस व 04 पड़वा को क्रूरतापूर्वक लादकर ले जाते हुये अभियुक्त 1. गुलाम रशूल पुत्र इदरीश 2. चालक तोसीब पुत्र कल्लू 3. कातिल पुत्र मुसीम 4. कादिर पुत्र इदरीश निवासीगण बांधी थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट 5. इंद्रजीत पुत्र भयंकर निवासी रामाकोल थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मानिकपुर में मु0अ0सं0 10/21 धारा 11घ पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया गया। बरामदशुदा दोनों पिक वाहनों को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया।

*बरामदगीः-*
1. 04 भैंस व 04 पड़वा
2. पिकअप नं0 यूपी0 96 टी 2412
3. पिकअप नं0 यूपी0 96 टी 3683
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. वरि0उ0नि0 दिनेश कुमार सिंह थाना मानिकपुर
2. आरक्षी पंकज
3. आरक्षी अनिल कुमार

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट