*पारिवारिक कलह के चलते विवाहिता ने पार्वती नदी में लगाई छलांग*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां किशनगंज पारिवारिक कहल के चलते विवाहिता ने किशनगंज की पार्वती नदी की 100 फीट ऊंची पुल से छलांग लगाई किया आत्महत्या का प्रयास किशनगंज क्षेत्र के गर ड़ा निवासी एक विवाहिता संजू बाई पत्नी नरेंद्र अहीर निवासी गड़ा 32 वर्ष मंगलवार को परिवार में हुए अंतर कहल के चलते से बिना बताए निकल गई मंगलवार को बारा पहुंच कर अपने काकी ससुर के यहां रुकी और सुबह बुधवार को वहां से भी बिना बताए निकलकर किशनगंज के समीप पार्वती नदी की 100 फुट से भी अधिक ऊंची पुलिया से कूद गई किशनगंज पुलिस को सूचना मिलने पर थाना के हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र याद व म य सरकारी वाहन से नदी पर पहुंचकर विवाहिता संजू को नदी से बाहर निकाला गया हेड कांस्टेबल राजेंद्र यादव ने बताया कि नदी में पानी होने की वजह से संजू की जान बच गई संजू को घटनास्थल से लाकर किशनगंज चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है राजेंद्र यादव ने बताया कि उक्त महिला के परिजनों को इसकी सूचना पर महिला संजू का पति नरेंद्र अहीर अस्पताल में पहुंच गया

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया