डकैती और लुट की योजना बना रहे पांच शातिर अपराधी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर।थाना कोतवाली पुलिस ने पुलिस मुड़भेड़ में 05 शातिर अपराधियों को डकैती व लूट की योजना बनाते हुए 05 अवैध देशी तमन्चा , कारतूस व दो मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र मय फोर्स के साथ भण्डारी तिराहे पर मौजूद थे कि मुखवीर की सूचना पर रसूलाबाद तिराहा के पास से 05 शातिर अपराधियों को डकैती व बैंक लूट की योजना बनाते हुए दिनांक-20/ 21.01.2021 की रात्रि मे गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से अवैध 05 देशी तमन्चा, चार जिन्दा कारतूस व एक फायर कारतूस व दो मोटर साइकिल बरामद की गई। दौराने गिरफ्तारी अभियुक्तगण द्वारा पुलिस टीम पर मारने की नियत से लक्ष्य बनाकर फायर किया गया। फायरिंग व बरामदगी तथा बनाये जा रहे डकैती व लूट के योजना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 19/21 धारा 399/402 भादवि व मु0अ0सं0 20/21 धारा 307 भादवि बनाम अंकित सिंह पुत्र राजकुमार सिंह नि0 लाडनपुर थाना जफराबाद जनपद जौनपुर यशप्रताप सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह नि0 शेखवाड़ा थाना जफराबाद जनपद जौनपुर शनि श्रीवास्तव पुत्र रवि श्रीवास्तव नि0 लाडनपुर थाना जफराबाद जनपद जौनपुर राजन सिंह पुत्र स्व0 जयप्रकाश सिंह नि0 छूंछा थाना सरायख्वाजा जमपद जौनपुर गौरव सिंह पुत्र पंकज सिंह नि0 भटेवरा छबीलेपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया व मु0अ0सं0 21/21 धारा 3/25 आर्स एक्ट बनाम अंकित सिंह, मु0अ0सं0 22/21 धारा 3/25 आर्स एक्ट बनाम यशप्रताप सिंह, मु0अ0सं0 23/21 धारा 3/25 आर्स एक्ट बनाम शनि श्रीवास्तव , मु0अ0सं0 24/21 धारा 3/25 आर्स एक्ट बनाम राजन सिंह तथा मु0अ0सं0 25/21 धारा 3/25 आर्स एक्ट बनाम गौरव सिंह पंजीकृत किया गया।