गो-आश्रय स्थल कृषि भवन का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर 27 दिसम्बर 2019 (सू0वि) – जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा द्वारा गो-आश्रय स्थल कृषि भवन जौनपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी जौनपुर को निर्देश देते हुए कहा कि गोआश्रय की नियमित रूप से साफ-सफाई कराए तथा गोआश्रय में अलाव जलाने की व्यवस्था करें, जिससे गोवंशों को ठंड न लगे। उन्होंने बीमार पशुओं का इलाज कराने का निर्देश पशु चिकित्सा अधिकारी डा. विरेन्द्र सिंह को दिया। उन्होंने कहा कि जो भी गोबर गो-आश्रय में इकट्ठा हो रहे हैं उनका कम्पोजिट खाद बनाकर बिक्री करें। उन्होंने सभी गोवंशों का टैगिंग कराने तथा गो आश्रय स्थल पर खड़ंजा लगवाने का निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस समय गो-आश्रय में 441 जानवर है जिसमें से चार की टैगिंग करना शेष है तीन जानवर बीमार है जिसका इलाज किया जा रहा है।


रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर