उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-मा0 गृहमंत्री भारत सरकार व मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के 30 दिसंबर 2019 को चित्रकूट में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था के संबंध में सतना मध्य प्रदेश तथा चित्रकूट उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के साथ संयुक्त समीक्षा बैठक जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई ।जिलाधिकारी ने मध्य प्रदेश के अधिकारियों से कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का जो कार्यक्रम प्राप्त हुआ है उसमें माननीय गृह मंत्री भारत सरकार भी साथ में आएंगे । विश्वविद्यालय कार्यक्रम के बाद चित्रकूट कामतानाथ प्रमुख द्वार जाएंगे इसके अलावा और कोई कार्यक्रम भी हो सकता है इसके मद्देनजर साफ सफाई व्यवस्था अच्छी तरीके से करा लिए जाएं तथा सड़कों पर जहां गड्ढे हैं, स्पीड ब्रेकर ऊंचे हैं उनकी भी व्यवस्था करा ले। अन्ना पशु कहीं पर भी सड़क में घूमते हुए नहीं मिलना चाहिए सभी व्यवस्थाएं पूर्व में ही कर ले। दोनों प्रांतों के लिए सबसे महत्वपूर्ण साफ-सफाई है। इसे जरूर करा लें कानून व्यवस्था को लेकर सबसे महत्वपूर्ण प्रमुख द्वार कामतानाथ जी है वहां पर ज्यादा भीड़ भाड़ ना रहे क्योंकि इस बार माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ माननीय गृह मंत्री भारत सरकार भी रहेंगे। पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि फ्लैक्सी लगाएं तथा टूरिस्ट बंगला पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करा लें। जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क के किनारे कहीं पर पाइप लाइन लीकेज नहीं होना चाहिए। दोनों अधिकारी मिलकर निरीक्षण कर ले। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए कि पलिथीन के पोस्टर होर्डिंग नहीं लगेंगे। प्राइवेट होर्डिंग तत्काल हटवा दिए जाएं। अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा कि कहीं कोई तार,खम्भा आदि की समस्या ना रहे इसको पहले से ही देख लें। सिंचाई विभाग मंदाकिनी नदी की साफ-सफाई लगातार जारी रखें नागरिकता बिल को लेकर के भी सतर्क रहना अति आवश्यक है। अधिकारियों की ड्यूटी जिन स्थलों पर लगाई गई है वह अपने स्थल पर मुस्तैद रहकर कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराएंगे। सड़क से 200 मीटर के पहले कोई भी भीड़-भाड़ नहीं होनी चाहिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि एंबुलेंस की व्यवस्था सभी जगह तथा फ्लीट के साथ रहे उसमें जीवन रक्षक दवाएं आदि की व्यवस्था की जाए। उन्होंने चौकी प्रभारी सीतापुर को निर्देश दिए कि परिक्रमा पथ सहित पूरे क्षेत्र का भ्रमण करके सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करा ले उन्होंने मंच पंडाल, कामतानाथ जी प्रमुख द्वार आदि विभिन्न स्थानों पर लगे अधिकारी अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर तैनात रहकर कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराएंगे। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने कहा कि पहले भी माननीय मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम हम दोनों प्रांतों के अधिकारियों ने करा चुके हैं लेकिन इस बार माननीय गृह मंत्री भारत सरकार भी आ रहे हैं उनके सुरक्षा व्यवस्था के मुताबिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने की आवश्यकता है। दोनों प्रांतों के अधिकारी ट्राफिक की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखें जहां पर नो एंट्री लगाई जानी है उसका अभी से प्लान तैयार कर लें। इस पर उपजिलाधिकारी मझगवां मध्य प्रदेश ने बताया कि रजौला, पीलीकोठी व हनुमान धारा के पास नो एंट्री लगाई जाएगी तथा कामतानाथ प्रमुख द्वार पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी और वहां पर ज्यादा भीड़भाड़ नहीं होने दी जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि दुकानों का अतिक्रमण ना रहे सड़क पर पार्किंग की व्यवस्था सही जगह पर कराएं। अपर जिलाधिकारी जे0पी0 सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश के अधिकारियों के साथ संबंध स्थापित डिप्टी कलेक्टर करेंगे और उनसे एक दूसरे का आदान-प्रदान भी होगा मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेंद्र कुमार ने कहा कि माननीय गृहमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री जी का रूट जिसमें आना-जाना है इसमें साफ सफाई रहे। प्रत्येक किलोमीटर में जिला विकास अधिकारी एक जिला स्तरीय अधिकारी को नामित करें तथा सफाई कर्मियों को लगाकर सफाई कराएं । सड़क पर कोई भी अन्ना पशु नहीं घूमना चाहिए। उन्हें अगल-बगल की गौशाला में शिफ्ट कराया जाए और अपने-अपने तैनाती स्थल पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने चित्रकूट इंटर कलेज कर्वी में हैलीपैड स्थल तथा विकलांग विश्वविद्यालय कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करके सभी व्यवस्थाओं को देखा तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां जो कमियां रह गई हैं उनको तत्काल पूर्ण करा दें। कहीं पर कोई कूड़ा कचरा पलिथीन आदि नहीं रहना चाहिए पूरा मार्ग साफ-सुथरा रहे। इसका विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी मझगवां मध्य प्रदेश एच0एस0ध्रुवे,एसडीओपी मध्य प्रदेश व्ही0पी0सिंह, सीएमओ नगर पंचायत नयागांव रमाकांत शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0विनोद कुमार सहित संबंधित अधिकारी तथा विकलांग विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश चंद्र दूबे आदि लोग मौजूद रहे।
*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.