उत्कृष्ट कार्यों के लिए दीनदयाल फाउंडेशन के पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित

महाराष्ट्र (दैनिक कर्मभूमि)

 

मुंबई।जोगेश्वरी पूर्व स्थित श्री राम मन्दिर एवं वैष्णव सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में अखिल ब्राम्हण महासभा एवं परशुराम सेना के द्वारा स्नेह मिलन समारोह में दीनदयाल फाऊंडेशन के संस्थापक / अध्यक्ष हेमंत पांडे को कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट सामाजिक सेवा कार्य हेतु सम्मानित किया गया साथ में संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित द्विवेदी एवं सचिव कृतांग मिश्रा को भी निस्वार्थ भाव से जनमानस की सेवा करने के लिए भगवान परशुराम की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय श्री अनन्त मिश्रा के द्वारा सम्मानित किया गया l कार्यक्रम के संयोजक एवं पदाधिकारी श्री घनश्याम दूबे, श्री संजय शुक्ला एवं श्री पंकज दूबे एवं माननीय श्री गौरीशंकर चौबे जी के द्वारा जोरदार स्वागत हुआ साथ में उपस्थित श्री सियाराम मिश्रा आदि रहें l वहीं पर सम्मानित किये जाने के उपरांत दीनदयाल फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष ने संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं उपस्थित सम्मानित विप्र बन्धुओं का आभार व्यक्त किया.