सीआईसी में एनसीसी ‘ए’ प्रमाण पत्र की परीक्षा सम्पन्न

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट , 07 फरवरी . चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में संचालित जूनियर डिवीजन एनसीसी की ‘ए’ प्रमाण पत्र परीक्षा रविवार को कालेज में सम्पन्न हुई . परीक्षा संपादित कराने हेतु 17 यूपी एनसीसी बटालियन प्रयागराज से आए दो सैन्य अधिकारी हव लदार संतोष कुमार सिंह व नायब सुबेदार खगेश्वर चेतिया की देखरेख में कराई गई. परीक्षा में ड्रिल और प्वाइंट 2-2 रायफलऔर सामान्य जानकारी संबंधी प्रश्न पूछे गए इसके अलावा सामाजिक जागरूकता विभिन्न सैन्य बलों मैप रीडिंग साफ-सफाई सामुदायिक कार्य फील्ड एवं बैटल क्राफ्ट आदि के बारे में तमाम तरह के प्रश्न पूछे गए

. एनसीसी में भर्ती
छात्रों को राष्ट्रीय एकता विकसित करने और उन्हें अच्छा नागरिक एवं जागरूक इंसान बनाने के उद्देश्य से छात्रों को राष्ट्रीय सुरक्षा में योगदान देने भविष्य में देश की रक्षा सुरक्षा के लिए उन्हें तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया जाता है.
.उक्त जानकारी देते हुए एनसीसी चीफ ऑफिसर ऋषि कुमार शुक्ला ने बताया कि इस सत्र की ये आखिरी परीक्षा है.अब अगला सत्र जुलाई 2021 में एनसीसी का नया सत्र शुरू होगा जिसमें जूनियर डिवीजन के 55 कैडेटों का इनरोलमेंट होगा और सीनियर डिवीजन के 25 कैडेटों का इनरोलमेंट किया जाएगा यह इनरोलमेंट 17 यूपी बटालियन प्रयागराज से आए हुए हमारे सेना के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा . .एनसीसी ए प्रमाण पत्र परीक्षा को सफलतापूर्वक संपादित कराने में कालेज के शिक्षक शंकर प्रसाद यादव, लालमन, सीनियर अंडर ऑफिसर सत्यम सिंह अली हसन, अंडर आफीसर कुलदीप कुशवाहा ,, ओमकेश प्रजापति कौशल सोनी सत्येंद्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार अनूप सिंह, कुंज बिहारीसराहनीय योगदान रहा ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट