पालीटेक्निक संस्थाओं में डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षाएं 15 जून से

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,11 फरवरी 2021 संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के निदेशक श्री सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि प्राविधिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 लखनऊ से सम्बद्ध राजकीय, अनुदानित एवं निजी क्षेत्र की पालीटेक्निक संस्थाओं में चल रहे विभिन्न डिप्लोमाध्पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में आगामी शैक्षिक सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु वर्ष-2021 में सभी पाठ्यक्रम गु्रप (।ए ठए ब्ए क्ए म्ए थ्ए ळए भ्ए प् एवं ज्ञ) की प्रवेश परीक्षाएं दिनांक 15 जून से 20 जून, 2021 तक दोनो पालियों (प्रातः 09 बजे से 12 बजे तक अपरान्ह 02ः30 से 5ः30 बजे तक) में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आनलाइन सम्पन्न करायी जायेगी। श्री चौधरी ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2021 के लिए आनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल माह फरवरी, 2021 के तृतीय सप्ताह में खोला जायेगा। आनलाइन होने वाली परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम शीघ्र ही समाचार पत्रों व परिषद की वेबसाइट रममबनचण्दपबण्पदए रममबनचण्वतह के माध्यम से जन साधारण के सूचनार्थ प्रसारित किया जायेगा।

रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली