बाइक की भिड़ंत में दो घायल, जिला अस्पताल रेफर

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुजानगंज मार्ग स्थित सरायडिंगुर के पास शुक्रवार की सुबह दो बाइक की हुई आमने-सामने भिड़ंत में अधेड़ समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। थाना क्षेत्र के मजगवा निवासी 25 वर्षीय आदर्श पुत्र राधेश्याम अपने बाइक से बाजार आ रहे थे। तभी सामने से आ रहे बाइक चालक रामजीत पुत्र मन्नर 55 वर्ष निवासी जनौर थाना महराजगंज से आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

रिपोर्टर एडिटर अभिषेक शुक्ला उत्तर प्रदेश