अब तक 65.23 लाख मीट्रिक टन हो चुकी है धान की खरीद

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,12 फरवरी 2021 उत्तर प्रदेश सरकार ने खरीफ क्रय वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के तहत, 4453 धान क्रय केन्द्रों के माध्यम से, खरीद लक्ष्य से अधिक खरीद करते हुए अब तक 6523935.75 मीट्रिक टन धान किसानों से सीधे क्रय किया है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में 5378009.47 मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी थी। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक खरीद हुई है। इस योजना से अब तक 1265333 किसानों को लाभान्वित करते हुए 11036.578 करोड़ रूपये का भुगतान उनके खातों में किया गया है। खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 15122.95 मीट्रिक टन धान खरीद हुई है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा खरीफ क्रय वर्ष 2020-21 के तहत 55 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया, जिसके सापेक्ष 118 प्रतिशत से अधिक खरीद हो गयी है।

रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली