उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में आगामी त्रिस्तरीय चुनाव के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों में ग्राम प्रहरियों (ग्राम चौकीदार) के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। इस क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय द्वारा थाना कोतवाली कर्वी एवं थाना बहिलपुरवा में तथा क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम द्वारा थाना मऊ में गोष्ठी गयी गयी जिसमें ग्राम प्रहरियों को सीटी व पॉकेट डायरी प्रदान की गयी। जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षकों द्वारा अपने-अपने थानों में ग्राम प्रहरियों के साथ गोष्ठी कर उन्हे सीटी व पॉकेट डायरी प्रदान की गयी। इन गोष्ठियों में ग्राम प्रहरियों को आगामी चुनाव के दृष्टिगत सक्रीय रहने हेतु कहा गया तथा गांव में अराजकता फैलाने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनकी सूचना देने हेतु कहा गया, जिससे आगामी चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। इसके साथ ही सभी को बताया गया कि गांव के लाइसेंसधारकों को अपने-अपने शस्त्र जमा करवाने हेतु बताया जाये जिससे समय से सभी के शस्त्र जमा कराये जा सकें।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.