जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार मऊ में किया गया।

जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में जो समस्याएं प्राप्त हुई हैं उनका तत्काल संबंधित विभाग समय सीमा के अंदर शासन की मंशा के अनुरूप निस्तारण कराये जो भी निस्तारण करें वह गुणवत्तापूर्ण रहे क्योंकि निस्तारण की समीक्षा सीधे शासन स्तर से की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि तहसील दिवस के उपरांत गांव का भ्रमण करके गौशाला संचालन, मनरेगा के कार्य, विद्यालयों के ऑपरेशन कायाकल्प आदि विभिन्न बिंदुओं का निरीक्षण करके निरीक्षण आख्या भी उपलब्ध कराएं। मऊ की शशि कला ने बताया कि सड़क पर अवैध कब्जा को शिकायत करने के बावजूद अभी तक नहीं हटाया गया जिसमें जिलाधिकारी ने मौके पर सीओ चकबंदी को बुलाकर जानकारी कि जिस पर उप जिला अधिकारी मऊ ने बताया कि सीओ चकबंदी द्वारा समस्या का निस्तारण करके पत्रावली नहीं दी गई जिससे समस्या का समय से निस्तारण नहीं हो पाया इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सीओ चकबंदी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।
तहसील दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, उप जिला अधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला, तहसीलदार मऊ शशिकांत, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इम्तियाज, पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम, जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे, जिला उद्यान अधिकारी डॉ रमेश कुमार पाठक, जिला प्रोबेशन अधिकारी राम बाबू विश्वकर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमकारा राणा, जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुवराज यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट