उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। राजापुर दबंग बालू माफिया विवेक सिंह ने दोनों पैर से विकलांग गरीब किसान ध्यान चंद द्विवेदी को गाली गलौज करते हुए।दुकान में आग लगा दी।आपको बतादे कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में बालू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। ऐसा ही मामला थाना राजापुर का प्रकाश में आया है जहां अब विकलांग तक सुरक्षित नजर नहीं आ रहे हैं ऐसा आरोप ध्यानचंद द्विवेदी ने लगाया है जो कि दोनों पैरों से विकलांग है |
आपको बतादे कि जनपद चित्रकूट के थाना राजापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत तीर धुमाई गंगू निवासी ध्यानचंद द्विवेदी(जो दोनों पैरो से पूर्ण विकलांग है)का आरोप है कि चांदी बालू खदान के मैनेजर विवेक सिंह ने दबंगई के बल पर मुझ गरीब विकलांग की दुकान जला दी और दुकान जलाने के बाद जो थोड़ा बहुत सामान बचा हुआ था उसे पोकलैंड से बालू के नीचे दबा दिया और कहा कि भाग जाओ नहीं तुम्हे भी इस पोकलैंड से इसी जगह बालू नीचे दबवा दूगा व जान से मारने की धमकी दी।
आपको को बता दें कि चांदी बालू खदान ओवरलोड परिवहन के लिए बहुत समय से चर्चा का विषयबना हुआ हैं। जहा पर आए दिन ओवर लोड वाहन गुजरते हैं और लोगो को डरा धमकाकर दबंग लोग लोगों चुप्पी साधे रहने की धमकी देते रहते हैं। आखिरकार ऐसे दबंगों के ऊपर भाजपा की योगी सरकार का कब कसेगी शिकंजा जो गरीबो पर आए दिन करते हैं अत्याचार
क्या इसी प्रकार प्रदेश की योगी सरकार सबका साथ सबका विकास करेगी |
जहां एक और पूंजीपति दबंग माफिया किस्म के लोग गरीबों को अपने हाथ की कठपुतली समझते हैं व अपराध करने का दबंगों तनिक भी भय नहीं है अब कैसे योगी सरकार में पीडि़त ध्यान चंद को क्या मिल पाएगा न्याय |
ध्यान चंद ने अपना प्रार्थना पत्र राजापुर थाना प्रभारी अनिल सिंह को देकर अपनी जान सुरक्षा व न्याय की गुहार लगाई है।थाना प्रभारी निरीक्षक राजापुर अनिल सिंह ने पूर्ण न्याय का आश्वासन पीड़ित को दिया है |
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.