* वाहन चेकिंग के दौरान सीओ सिटी की टीम पर दबंगों ने बोला हमला

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि).प्रतापगढ़…*वाहन चेकिंग के दौरान सीओ सिटी की टीम पर दबंगो ने बोला हमला। सीओ सिटी के गनर अनिल यादव को जमकर पीटा बुरी तरह से घायल। सीओ सिटी अभय पाण्डेय की वर्दी भी फाड़ने का दबंगो ने किया प्रयास।चेकिंग के दौरान दबंग पुलिस का बना रहे थे वीडियो। पुलिस के मना करने पर बोला हमला।दोनो दबंग प्रशांत मिश्रा, निशांत मिश्रा निवासी बलीपुर शहर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।नगर कोतवाली के सदर चौराहे की घटना। पुलिस का नहीं रहा बदमाशों में खौफ ईमानदार छवि के हैं क्षेत्राधिकारी नगर अभय पांडेय ! कहीं अपराधियों की निगाह पर तो नहीं हैं सी ओ सिटी अभय पांडेय ! जिले में पुलिस टीम पर हमला करना एक ट्रेंड सा बना ! जब एक ईमादार अधिकारी सुरक्षित नहीं तो आमजनमानस कैसे !

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश