उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- दिनाँक-01.01.2020 को सुबह समय 08.55 बजे संजीव कुमार कुशवाहा निवासी रानीपुर थाना मानिकपुर द्वारा थाना मानिकपुर में सूचना दी गयी कि उसके पिता अंतिम लाल कुशवाहा उम्र 55 वर्ष पुत्र महादेव कुशवाहा निवासी रानीपुर थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट खोवा का व्यापार करते है जो खोवा बेचने हेतु निकले थे लेकिन अभी तक वापस घर नही आए । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर द्वारा सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे । सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अपर पुलिस आधीक्षक महोदय मय पुलिस बल के घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अन्तिमलाल की खोज हेतु जंगल में कॉम्बिंग एवं सर्च अभियान चलाया गया । कॉम्बिंग एंव सर्च अभियान के दौरान पुलिस टीम को कटरा के जंगल में एक शव मिला । शव को अन्तिम लाल के परिजनों को दिखाया गया जिसकी शिनाख्त परिजनों द्वारा अन्तिमलाल के रूप में की गयी । किसी प्रकार की फिरौती नही मांगी गयी है, मृतक का सब सामान वहीं से बरामद हुआ है । रंजिश के तहत हत्या किया जाना प्रतीत होता है ।
*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.