उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,24 फरवरी 2021 उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में भारत सरकार के मंत्रिगण एवं सचिवगण द्वारा प्रेषित पत्रों पर कार्यवाही विषयक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंत्रिगण एवं सचिवगण द्वारा प्रेषित पत्रों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की गई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि भारत सरकार के मंत्रिगण एवं सचिवगण द्वारा प्रेषित पत्रों का तत्परता के साथ समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह पूर्व में प्राप्त पत्रों की समीक्षा कर लम्बित पत्रों का निस्तारण एक सप्ताह में सुनिश्चित करायें।बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.