उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,25 फरवरी 2021 गुरूवार, को शहर कांग्रेस कमेटी, लखनऊ उत्तर क्षेत्र ने पेट्रोल-डीजल व् रसोई-गैस की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी के खिलाफ चौक स्टेडियम, लखनऊ से गोल दरवाजा होते हुए मेडिकल कॉलेज चौराहे तक शांतिपूर्वक पदयात्रा का आयोजन कर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया गया, भारत सरकार की विफल नीतियों के कारण आज देशभर में पेट्रोल-डीजल कीकीमतें लगातार बढ़ रही है, पेट्रोल 100 रुपया,लीटर के करीब पहुँच गया है जो आम आदमी, मध्यमवर्गीय परिवारों एवं किसानो की कमर तोड़ रहा हैस डीजल की कीमतें बढ़ने से चौतरफा असर हो रहा है, इससे ट्रांसपोर्ट की लागत बढ़ रही है एवं महंगाई भी बढ़ रही है जिससे जनता को ट्रांसपोर्ट के लिए ज्यादा किराया देना पड़ रहा है और मूलभूत सामान महंगे दर में खरीदना पड़ रहा है, देश में बड़े पैमाने पर सिंचाई,थ्रेसरिंग जैसे कृषि कार्य डीजल इंजनों से होते है, खेती में हमेशा काम आने वाले ट्रेक्टर भी डीजल से चलते हैं जिसकारण किसानों की फसल उत्पादन की लागत बढ़ रही है, जिसतरह भारतीय जनता पार्टी की सरकार उद्योगपतियों के लिए काम रह रही है इससे ये प्रतीत होता है कि प्रधानमंत्री को एवं मा० मुख्यमंत्री को जनता से कोई भी सरोकार नहीं है और वें संवेदनहीन हो चुके हैं, कांग्रेस पार्टी ने देश को आजाद कराया है एवं जनता से जुड़ी है, कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही जनता व किसानों के हितों में बात की है जिसके तहत आज, शहर कांग्रेस कमेटी,लखनऊ के समस्त पदाधिकारियों एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के बढे दामों को वापस कराने के लिए शांतिपूर्वक पदयात्रा की जिसमे सैकड़ों लोग शामिल हुए, इस मौके पर रमेश शुक्ल, प्रभारी-लखनऊ एवं अजय श्रीवास्तव “अज्जू” महानगर अध्यक्ष, शहर कांग्रेस कमेटी,लखनऊ (उत्तर क्षेत्र) ने पदयात्रा के दौरान एडिशनल डी.सी.पी. (पश्चिम) के माध्यम से जिलाधिकारी लखनऊ को ज्ञापन सौंपते हुए पेट्रोल दृडीजल की बढ़ी कीमतों को वापस करने कि मांग प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री तक पहुँचाने की बात रखी एवं जनता से जुड़ी उनकी इस मांग को अगर सरकार द्वारा पूरा नहीं किया गया अर्थात पेट्रोल-डीजल के दामों की बढ़ी कीमतें वापस नहीं की गयी, तो वे प्रियंका गाँधी, राष्ट्रीय महासचिव, प्रभारी-उत्तर प्रदेश एवं अजय कुमार लल्लू, अध्यक्ष-उप्र कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर आगे भी जनता के लिए संघर्ष करने पर मजबूर रहेंगे। महानगर अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव “अज्जू” ने पदयात्रा में शामिल हुए सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र की जनताव अधिवक्ता बंधुओं का धन्यवाद करते हुए जनता से जुड़े इस मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए तैयार रहने को कहा, कार्यक्रम में मुख्यरूप से वेद प्रकाश त्रिपाठी, दिलप्रीत सिंह, जे.पी मिश्र, के.के शुक्ल, राजेंद्र पाण्डेय, राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, प्रमोद सिंह, आर.बी सिंह, रईस अहमद, एवं अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.