उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,25 फरवरी 2021 विकास प्राधिकरण एलडीए के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित होने लगा है। आज सीतापुर रोड में भिटौली क्रासिंग के आगे मड़ियाव क्षेत्र में ऋतु सुहास के दिशा-निर्देशन में लगभग 5000 वर्ग मीटर पर किये गये अतिक्रमण को अजय पवार अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में हटाया गया। उक्त भूमि का बाजार मूल्य लगभग 100 करोड़ रूपया है। मो0 ताफिक पुत्र स्व0 रफीक, डायरेक्टर-टी0एस0 निर्माण प्रा0लि0 द्वारा खसरा संख्या- 139/5क, मिनजुमला, शेखपुर अलीगंल पर स्वीकृत मानचित्र के विरूद्ध किये जा रहे अवैध निर्माण के विरूद्ध आज कार्यवाही की गई। उक्त अवैध निर्माण किये जाने पर उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 के अंतर्गत वाद संख्या-505/2019 योजित किया गया था। जिसके क्रम में विहित प्राधिकारी द्वारा निर्गत आदेश दिनांक-14 फरवरी, 2020 के अनुपालन में उक्त अवैध निर्माण को तत्समय ही सील कर पुलिस अभिरक्षा में दे दिया गया था। परन्तु स्थल पर निर्माणकर्ता द्वारा परिसर की सील तोड़कर निर्माण कार्य किये जाने पर निर्माणकर्ता के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए विहित प्राधिकारी के आदेश 14 फरवरी के अनुपालन में अधिशासी अभियन्ता (प्रवर्तन, जोन-5) के0के0 बंसला के नेतृत्व में संबंधित सहायक अभियंता तथा अवर अभियंता के साथ प्राधिकरण पुलिस व क्षेत्रीय पुलिस बल की सहायता से आज पुनः सील कर पुलिस अभिरक्षा में दिया।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.