यूपी में रोजगार के लिए खुले अवसर : डॉ. दिनेश शर्मा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,01 मार्च 2021 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि यूपी में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुले हैं। सोमवार को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने काम दमदार-योगी सरकार हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए एक ट्वीट किया। ट्वीट के साथ उन्होंने एक क्रिएटिव भी शेयर किया, जिसमें बताया गया है कि चार लाख युवाओं के लिए प्रदेश में ही रोजगार का सृजन होगा। यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण नीति-2020 के तहत पांच वर्षों में 40 हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रदेश सरकार की नीतियों से उत्तर प्रदेश पर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। यूपी में 77 कम्पनियों के निवेश से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे। डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली