युवती के साथ पकड़े गये युवक की परिजन ने धुनाई कर पुलिस को सौंपा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय थाने के सामने गुरुवार को युवती के साथ पकड़े गये एक युवक के परिजनों ने जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। गांधी तिराहे के पास घटी घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। कोतवाली परिसर के सामने लड़की के साथ खुलेआम दबंगई से लोग इधर-उधर भागने लगे। माजरा जब तक समझते सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया तब जाकर मामले का खुलासा हो सका। जानकारी के अनुसार एक गांव की युवती को एक युवक काफी दिनों से लेकर फरार चल रहा था। परिजनों ने इसकी गुमशुदगी लाइन बाजार थाना में दर्ज कराई है। गुरुवार की दोपहर गांधी तिराहे के पास युवती को ले जाते हुए एक युवक बाइक से दिखाई पड़ा। परिजनों ने तुरंत युवती को अपने कब्जे में लेते हुए युवक की तिराहे पर जमकर पिटाई करना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक लाइन बाजार थाने का आरोपी है जिसे छोड़ा न जाए। परिजन युवती को लेकर लाइन बाजार थाने गये। गिरफ्तार युवक का नाम आशीष कुमार सरोज थाना कोतवाली बताया जाता है।

नेशनल एडिटर अभिषेक शुक्ला