उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) खेतासराय जौनपुर 06 मार्च एक तरफ़ सूबे की सरकार स्टेट हाइवे पर हाईटेक स्वाचालय बनाने की क़वायद कर रही है वही शाहगंज ब्लॉक के एक ग्राम पंचायत लपरी में राजमार्ग पर स्वाचालय के निर्माण में एक फर्म का लगा पैसा गबन करने का मामला प्रकाश में आया है।आरोप है कि गांव के सेक्रेटरी व प्रभारी एडीओ पंचायत ने निर्माण में लगे ईट के पैसे को अन्यत्र फ़र्म में पैसा ट्रांसफर कर हड़प लिए।आरक्षण सूची के घोषित के बाद इस गबन के मामले से क्षेत्र में चर्चाओं का बाज़ार गर्म है।
बताया जाता है कि पूर्व जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर उक्त मार्ग पर पर्यटकों और यात्रियों के लिए सौच की समस्या को देखते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत हाईटेक स्वचालय बनकर तैयार भी हो गया। सौचालय के अतिरिक्त गोशाला के गार्ड रूम और नाली के निर्माण में लगने वाली वाली ईट भट्टा फ़र्म ने सेक्रेटरी रामकृष्ण यादव पर पैसा हड़पने का आरोप लगाया है।
फ़र्म के मालिक जिला पंचायत सदस्य हरेन्द्र कुमार यादव ने प्रेस वार्ता बुलाकर कहा कि अलग अलग तारीखों में सभी निर्माण कार्य मे करीब साढ़े चार लाख रूपये की ईंट गयी,बिल बाउचर भी दिया।एमबी भी कट गई,लेकिन सेक्रेटी अंधेरे में रखते हुए टरकाता रहा,जब जांच किया तो पता चला कि उन्होंने राज मशीनरी स्टोर एजेंसी को ट्रांसफर भी कर दिया।पहली किस्त एक लाख उनचास हज़ार उस फ़र्म को ट्रांसफर भी किए।
एक सवाल के जवाब में श्री यादव ने कहा कि मैं चार बार से जिला पंचायत सदस्य हूँ,मेरे साथ इस तरह गबन हुआ है,मैं चुप नही बैठूंगा।जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखूंगा।कार्रवाई न होने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाउंगा।
गबन का आरोप बेबुनियाद: एसडीओ पंचायत
लपरी स्वाचालय सहित गोशाला गोदाम,नाली निर्माण में ईट भट्टा फ़र्म के द्वारा गबन के आरोप के बाबत सेक्रेटी व प्रभारी एडीओ पंचायत रामकृष्ण यादव से पूछा गया तो उन्होंने ‘दैनिक भास्कर’ को बताया कि फ़र्म मालिक का आरोप बेबुनियाद है,जिस फ़र्म को पैसा भेजा गया है वह मैटेरियल के पैसे को भेजा गया है।उनके फ़र्म को ईट का पैसा भेजा जाएगा,उन्हें अवगत भी कराया गया है।
नेशनल एडिटर अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.